पूसा किसान मेला में भाग लेने के लिए किसानो का टीम हुआ रवाना

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर से डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में भाग लेने कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय ,खोदाबंदपुर से किसानों का दल दो बसों में सवार होकर पूसा के लिए प्रस्थान किया ।शनिवार की सुबह केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रभारी डॉक्टर रामपाल ने किसानों के दल को पूसा के लिए रवाना किया ।इस मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक एवं कई प्रगतिशील किसान मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर रामपाल ने बताया कि 15, 16 और 17 फरवरी तक आयोजित किसान मेला में बेगूसराय जिले के किसान उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे। कृषि वैज्ञानिक और रिसर्च स्कॉलर से रूबरू होकर खेती में वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे।  फसल विभिन्न प्रवेदों , कृषि स्टॉल, अपने उत्पाद का प्रदर्शनी,  जलवायु अनुकूल खेती ,रोजगार परक खेती, प्राकृतिक खेती ,ड्रिप इरीगेशन ,कृषि यांत्रिकीकरण जीरो टिलेज खेती इत्यादि से अवगत होंगे ।

पूसा किसान मेला में भाग लेने के लिए किसानो का टीम हुआ रवाना 2किसान प्रशिक्षण में भाग लेंगे। किसानों के दल में महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखा गया है। कृषि मेला में किसानों के आने-जाने रहने खाने-पीने का सारा प्रबंध कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से किया गया है ।किसानों के दल में जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब  सौ किसान शामिल है।

Share This Article