किसानों को आय दोगुना करना सरकार का लक्ष्य – कृषि सम्यवयक

DNB Bharat Desk

 

मेघौल पंचायत के बेदुलिया गांव में किसान चौपाल का आयोजन 

मिट्टी जांच का रिपोर्ट आने पर खेतो की जुताई बाद अनुसंशित मात्रा में ही खाद बीज का प्रयोग करने से लागत कम और उपज अधिक होगा ।

डीएनबी भारत डेस्क

फसलो का लागत मूल्य कम करके तथा फसलो का समर्थन मूल्य देकर किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है । यही केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य भी है । यह तब सम्भव है जब किसान आधुनिकतम वैज्ञानिक तकनीक से खेती करे तथा रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद , जैविक कीट नाशक और गुणवत्तापूर्ण बीजो का खेती में प्रयोग करे । उक्त बातें कृषि सम्यवयक मनोज कुमार गुप्ता ने मेघौल पंचायत के बेदुलिया गांव स्थित अमरजीत महतो के दरवाजे पर आयोजित किसान चौपाल में कहा ।

- Sponsored Ads-

किसानों को आय दोगुना करना सरकार का लक्ष्य - कृषि सम्यवयक 2कृषि समन्वयक शालिग्राम सिंह ने कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए खेती से पहले खेतो के मिट्टी का जांच जरूरी बताया । तथा कहा मिट्टी जांच का रिपोर्ट आने पर खेतो की जुताई बाद अनुसंशित मात्रा में ही खाद बीज का प्रयोग करने से लागत कम और उपज अधिक होगा । ऐसा करने से हम किसानों की आय को दोगुना कर सकते है । इस मौके पर किसानों को सरकार द्वारा अनुदानित बीज सहित  अन्य सुविधाओं की जानकारी किसानों को दिया गया ।

किसानों को आय दोगुना करना सरकार का लक्ष्य - कृषि सम्यवयक 3उनके द्वारा किसानों से सरकारी सहायता  का भरपूर लाभ उठाने को कहा गया । कार्यक्रम की शुरुआत कृषि समन्वयक मनोज गुप्ता , शालिग्राम सिंह , तकनीकी प्रबंधक दिव्यानी राज द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । चौपाल में किसान सलाहकार रंजन रजक , रघुनंदन महतो ,किसान रंजीत प्रसाद सिंह , मोहन प्रसाद सिंह , चंदन कुमार साहू , सुमिन्त्रा देवी , अरहुला देवी , मालती देवी  सहित दर्जनों किसान मौजूद थे । जिन्होंने अपनी समस्याओं से कृषि अधिकारियों को अवगत कराया ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article