समस्तीपुर: स्व रामजपित राय की 24वीं पुण्यतिथि: राजद कार्यालय में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक न्याय के स्तंभ को दी गई श्रद्धांजलि

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में समाजवादी नेता, कवि, लेखक, साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय की 24 वींं पुण्य तिथि मनायी गयी। उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

- Sponsored Ads-

मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने उन्हें गरीबो का मसीहा, सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया। उन्होंने कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण क्षण व शरीर का कण-कण गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया।

समस्तीपुर: स्व रामजपित राय की 24वीं पुण्यतिथि: राजद कार्यालय में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक न्याय के स्तंभ को दी गई श्रद्धांजलि 2संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गेश राय ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार, कवि, लेखक, साहित्यकार, ओजस्वी वक्ता, गरीबों के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय सदैव याद किए जाते रहेंगे।

Share This Article