खोदावंदपुर प्रखंड के राजस्व शिविर में 50000 से अधिक राशि की हुई वसूली

DNB BHARAT DESK

खोदावंदपुर| जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पंचायत भवन मेघौल पर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ,प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद ने संयुक्त रूप से किया ।

- Sponsored Ads-

शिविर में रैयतों से 50000 से अधिक का भू लगान की राशि वसूल किया गया । मौके वारदात पर ही उन्हें ऑनलाइन रसीद प्रदान किया गया। शिविर में राजस्व वसूली के अलावे रैयतों के जमीन से आधार का लिंक भी किया गया। अन्य रैयतों से भी बकाया राजस्व वसूली जमा करने को कहा गया । मौके पर राजस्व कर्मचारी पवन पासवान ,डाटा ऑपरेटर एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे। इसकी जानकारी अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने दिया है ।

बताते चलें कि इन  दिनों राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए अंचल कर्मी जी तोर मेहनत कर रहे हैं और प्रत्येक राजस्व मौज में शिविर के अलावे घर-घर जाकर के भी लोगों को जागरुक कर लगान रसीद की राशि वसूल रहे हैं।

Share This Article