समस्तीपुर एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन के जन्मदिन पर 25 छात्रों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री एस.के.मंडल के जन्मदिन के अवसर पर समूह की ओर से एक महत्वपूर्ण सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल की घोषणा की गई। इस अवसर पर श्री मंडल ने घोषणा की कि समूह के अंतर्गत संचालित संस्थानों में अध्ययनरत कुल 25 विद्यार्थियों को “एस. के. मंडल छात्रवृत्ति योजना” के तहत पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

- Sponsored Ads-

इस विशेष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को ओ.टी. असिस्टेंट, डी.एम.एल.टी., तथा ड्रेसर जैसे प्रमुख चिकित्सा एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, समस्तीपुर

विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, पूर्णिया

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा

समस्तीपुर एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन के जन्मदिन पर 25 छात्रों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा 2इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्णशिक्षा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इस योजना का दायरा बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।”समूह के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने चेयरमैन श्री एस. के. मंडल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके इस प्रेरणादायक एवं समाजोपयोगी कदम की सराहना की।यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Share This Article