बेगुसराय के किशन कुमार ने सुर संग्राम दंगल के फाइनल राउंड में पहुंचा,मेगा ऑडिशन मुंबई में होगी अयोजित

लगातार तीसरे राउंड पर बने रहने के बाद मेगा ऑडिशन के लिए  सिलेक्शन कर लिया गया है जो मुंबई  में मेगा ऑडिशन दर्जनों फिल्मी सितारों के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित होगी।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय वर्षों से सास्कृतिक राजनैतिक,एवं शैक्षणिक रूप से धनी रहा है ।यहां के युवाओं ने देश ही नही बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहा है। फिलहाल दिल्ली में  आयोजित जी -20 भारत मंडपम सम्मेलन में बीहट के लाल संतोष कुमार ने बांसुरी वादन से दर्जनों देशों के महाध्यक्षों के स्वागत में बासुरी वादन कर सबों का दिल जीत लिया। वहीं इसी प्रकार बेगुसराय उलाव के युवा गायक किशन कुमार ने भोजपुरी सिनेमा द्वारा भागलपुर में आयोजित सुर संग्राम दंगल में सुरों के ऑडिशन में लगातार तीसरे राउंड में भी सब को पछाड़ते हुए आगे निकल गया ।

Midlle News Content

इस कामयाबी से कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। लगातार तीसरे राउंड पर बने रहने के बाद मेगा ऑडिशन के लिए  सिलेक्शन कर लिया गया है जो मुंबई  में मेगा ऑडिशन दर्जनों फिल्मी सितारों के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित होगी। बताते चलें कि किशन कुमार ने सुगम संगीत में जनवरी एवं फरवरी 2023 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 36वें इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल उड़ीसा में प्रथम स्थान प्राप्त किया फिर 36वेन इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल बेंगलुरु में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बेगूसराय के लिए गौरव का विषय है। अब फाइनल मुकाबले के लिए माटी के लाल किशन कुमार 22  सितंबर 23 को मुंबई के लिए रवाना होंगे। यह पहली बार हुआ है कि बेगूसराय की  माटी के लाल भोजपुरी सिनेमा द्वारा आयोजित सुर संग्राम दंगल में फाईनल राउंड तक पहुंचा है ।

वहीं मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता कुमारी, उप मुख्य पार्षद सह वरिष्ठ रंगकर्मी ऋषिकेश युवा गायक संगीत शिक्षक राजेश कुमार, दिलीप कुमार,अमर ज्योति,रूपेश कुमार, सचिन कुमार ,विष्णुदेव भारती, पुष्कर कुमार, अंकिता मिश्रा, संगीत शिक्षिका कविता कुमारी,प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर कुमार, समाजसेवी व रंगकर्मी दिलीप कुमार सिन्हा, उमेश मिश्रा,संगीत शिक्षक मनोहर गोपाल ,आनंद कुमार, बलिराम कुमार, रंगकर्मी मनोज कुमार,  मिथिलांचल संगीत महाविधालय बीहट के प्राचार्य अशोक कुमार पासवान, माधुरी कुमारी, निशू, पुष्पांजलि ,रूपाली, रंगकर्मी अभिनेत्री कविता कुमारी, वीरेन्द्र कुमार, आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी के संयोजक डा कुंदन कुमार,सचिव गणेश गौरव,संगीत शिक्षक नरेश कुमार समेत रंगकर्मी, कलाकार ,साहित्यकार, समाजसेवी, नेता ,अभिनेता ने किशन कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -