बेगूसराय में एक सनकी सांड ने अचानक गांव में घुसकर आधा दर्जन लोगो को किया घायल  

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव में एक सनकी सांड ने अचानक गांव में घुसकर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे गांव में काफी अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग अपने जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

बेगूसराय में एक सनकी सांड ने अचानक गांव में घुसकर आधा दर्जन लोगो को किया घायल   2वही सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। बाद लोगों ने इसकी सूचना आनन फानन में ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व वनरक्षी को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह, सैफ चालक सीताराम राय व वनरक्षी दीपक कुमार के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद पागल सांड को अपने कब्जे में लेकर बहियार में छोड़ दिया गया।

बेगूसराय में एक सनकी सांड ने अचानक गांव में घुसकर आधा दर्जन लोगो को किया घायल   3तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल व्यक्ति की पहचान कन्हैया कुमार, सिकंदर राय, सरोज महतों, गुदड़ पासवान की पोती सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को दौड़ा दौड़ा कर घायल कर दिया।।जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा करवाया गया।

Share This Article