गिरियक थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव के समीप बतासा लोड टेम्पो पलट गया। हादसा में ड्राइवर बाल बाल बच गया । चालक रोहित कुमार ने बताया की बिहार शरीफ से टेम्पू से भरा बतासा लेकर नवादा कौआकोल लेकर जा रही थी।
- Sponsored Ads-

बेलदरिया गाँव के पास पीछे से आ रही ट्रक धक्का मार दिया जिससे टेम्पो पलट गया। इससे बताशा रोड किनारे बिखर कर बर्बाद हो गया। सूचना पर गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
डीएनबी भारत डेस्क