बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला ने फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय मे सोमवार को फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ समारोहपूर्वक बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान एक जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जिला के हर गावं और प्रखंड मे जाकर फेलेरिया से बचने के लिए लोगो, को जागरूक करने का काम करेंगी। इस अवसर पर डीएम ने अपने हाथों से लोगो को दबा वितरण भी किया बताते चले की फालेरिया एक जटिल बीमारी है, इससे बचने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त मे दी जाने वाली दबा को कम से कम पांच साल तक खाना जरुरी है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला ने फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ 2इसके लिए सरकार ने विषेश तौर पर खास इंतजाम किया है जो दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो और अन्य लोगो को उपलब्ध कराया जायेगा। यह दवा जिला के लगभग सत्ताईस लाख लोगो को घर घर जाकर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध मे जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया की देश और बिहार के हर जिला मे आज से फाईलेरिया उन्मूलन के लिया दवा वितरण  कार्यक्रम का शुभराम्भ बेगूसराय सदर अस्पताल मे किया गया है।इसके तहत जिला के 27 लाख लोगो को यह दवा मुफ्त मे उपलब्ध कराई जाएगी जिसमे दो वर्ष से अधिक बच्चे और अन्य लोग शामिल है।

बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला ने फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ 3इस अवसरपर डीएम ने जिला के लोगो से अपील की है की इसमें किसी को किसी तरह का संकोच नहीं करना है सबको यह दवा लेना है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता सहित एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को ट्रेनिंग और ब्रीफिंग की गई है। डीएम ने कहाँ की सभी लोग इस दवा को समय पर लीजिये। वही इस संबंध मे सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया की जिला के सत्ताईस लाख लोगो को यह दवा वितरण किया जाना है। यह दवा प्रेग्नेंट महिला और गंभीर रूप से बिमार लोगो को नहीं दिया जायेगा।

बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला ने फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ 4यह दबा लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,साल मे एक बार यह दबा पांच साल तक खाने पर हाथी पाँव की जो बीमारी है वो नहीं होगा। यह अभियान सतरह दिनों तक चलेगा जिसमे घर घर जाकर लोगो को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article