डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे सोमवार को फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ समारोहपूर्वक बेगूसराय सदर अस्पताल मे डीएम तुषार सिंगला के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान एक जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जिला के हर गावं और प्रखंड मे जाकर फेलेरिया से बचने के लिए लोगो, को जागरूक करने का काम करेंगी। इस अवसर पर डीएम ने अपने हाथों से लोगो को दबा वितरण भी किया बताते चले की फालेरिया एक जटिल बीमारी है, इससे बचने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त मे दी जाने वाली दबा को कम से कम पांच साल तक खाना जरुरी है।

इसके लिए सरकार ने विषेश तौर पर खास इंतजाम किया है जो दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो और अन्य लोगो को उपलब्ध कराया जायेगा। यह दवा जिला के लगभग सत्ताईस लाख लोगो को घर घर जाकर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध मे जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया की देश और बिहार के हर जिला मे आज से फाईलेरिया उन्मूलन के लिया दवा वितरण कार्यक्रम का शुभराम्भ बेगूसराय सदर अस्पताल मे किया गया है।इसके तहत जिला के 27 लाख लोगो को यह दवा मुफ्त मे उपलब्ध कराई जाएगी जिसमे दो वर्ष से अधिक बच्चे और अन्य लोग शामिल है।
इस अवसरपर डीएम ने जिला के लोगो से अपील की है की इसमें किसी को किसी तरह का संकोच नहीं करना है सबको यह दवा लेना है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता सहित एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को ट्रेनिंग और ब्रीफिंग की गई है। डीएम ने कहाँ की सभी लोग इस दवा को समय पर लीजिये। वही इस संबंध मे सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया की जिला के सत्ताईस लाख लोगो को यह दवा वितरण किया जाना है। यह दवा प्रेग्नेंट महिला और गंभीर रूप से बिमार लोगो को नहीं दिया जायेगा।
यह दबा लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,साल मे एक बार यह दबा पांच साल तक खाने पर हाथी पाँव की जो बीमारी है वो नहीं होगा। यह अभियान सतरह दिनों तक चलेगा जिसमे घर घर जाकर लोगो को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क