जोर जुल्म अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने में बीहट की अहम भूमिका रही है-पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय
भाकपा बीहट 4 का नौंवीं शाखा सम्मेलन 25 सदस्यीय टीम गठन के साथ सम्पन्न

सचिव अशेक रजक तथा राम लखन तांती एवं उमेश प्रसाद सिंह सहायक शाखा मंत्री मनोनीत
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में भाकपा बीहट 4 का नौवां शाखा सम्मेलन कॉ भोला तांती की अध्यक्षता में बीहट बिहारी टोला स्थित शाहिद रामचन्द्र सिंह मुखिया,सुभान मियां कॉ सरंची तांती नगर के कॉ गणेश साह मंच पर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई । बीहट इप्टा के कलाकारों ने जनवादी एवं शहीद गीतों के माध्यम से माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत तेघड़ा विधायक कॉ रामरतन सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।
तत्पश्चात शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कॉ शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने पार्टी के पुराने साथी जो बुजुर्ग एवं लाचार हो गए चलने फिरने से उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए अपने शहीद साथियों की याद में भावविह्वल हो गए। उन्होंने कहा कि बीहट में पार्टी को स्थापित करने में हमने दर्जनों साथियों को खोया है ,विधायक कॉ सीताराम मिश्र , कॉ रामचंद्र सिंह मुखिया, जन नायक कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह समेत दर्जनों साथियों ने अपनी कुर्बानी देकर पार्टी को सींचने का काम किया है। शोषण उत्पीड़न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम अगर कोई किया हैं तो वो है सिर्फ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उनकी मजबूत कार्यकर्ता जिसका परिणाम आज भी लोग हमारे साथ है । उन्होंने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला।
वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि दुनिया में मार्क्सवाद का कोई विकल्प नहीं है । वैज्ञानिक सोच के साथ समाजवाद हमारा अंतिम लक्ष्य है। हमने हमेशा गरीब दलित वंचितों के हक अधिकार के लिए आवाज उठाते रहे हैं। खेत मजदूर यूनियन बरौनी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान ने कहा की देश में आरएसएस के माध्यम से सत्ताधारी दल खास करके भाजपा भारत की संविधान को खुलम खुला उल्लंघन कर रहा है इन्हीं से संपोषित लोग दलितों के साथ दुर्व्यवहार एवं जुल्म अत्याचार कर रहा है। वहीं भाकपा के जिला सचिव पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि जोर जुल्म अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने में बीहट की अहम भूमिका रही है ।
यह पंचायत लेनिन मार्क्स ग्राफ से जाना जाता रहा है,जहां लोगों में असमानता थी ,गरीबों दलितों को कुर्सी , खाट पर बैठने नहीं दिया जाता था ,मजदूरी में सड़ा ,गला अनाज दिया जाता था महिलाओं के साथ बेरहमी से पेश आना उनका शोषण करना आम बात थी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने जांबाज साथियों के बदौलत शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया जिसमें हमारे दर्जनों साथियों ने अपनी शहादत दी है , आज दिग्भ्रमित हो रहे शिक्षित युवा वर्ग को भाकपा के इतिहास के बारे में बताना चाहिए,एटक के जिला महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि मजदूरों का शोषण हो रहा है 4 श्रम कानून में संशोधन करके मजदूरों की आवाज की दबाने की साजिश है । आज मजदूरों से 8 घंटा के जगह 12 घंटा काम लिया जाता है इसलिए 9 जुलाई 20 25 को देश स्तर पर आम हड़ताल की घोषणा की गई है ।
मजदूरों के हक़ अधिकार को लेकर आप सभी इस आम हड़ताल में शामिल हों। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव धीरेन्द्र कुमार ने नौजवानों को कहा कि हमारे जमीन पर ही कल कारखाने लगे हुए है हम ही लोगों को काम नहीं मिलता है इसके साथ नौजवानों को गोलबंद होना होगा । वही कॉ सखीचंद रजक सभा कक्ष में कार्यकारणी की बैठक की गई।जिसमें 25 सदस्यीय नई टीम की घोषणा के साथ सर्व सम्मति से अशोक रजक को पुनः शाखा मंत्री तथा राम लखन तांती एवं उमेश प्रसाद सिंह को सहायक शाखा मंत्री मनोनीत किया गया। मंच संचालन बीहट इप्टा के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक रजक शाखा मंत्री बीहट 4 ने किया ।
मौके पर राम उदगार सिंह भूतनाथ, एआईएसएफ़ के जिला सचिव राकेश कुमार,भैरव पासवान,योगी सिंह, उमेश पासवान ,भासो महतों,जय प्रकाश सिंह , राम लखन तांती, श्याम बाबू चौधरी अमीर तांती , उपेंद्र साह, योगेन्द्र शर्मा, मो नजीर, मो इदरीश, चानो तांती, जंगली तांती, शिवनं तांती ,राम श्रेष्ठ तांती,नंदन तांती समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट