घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड नंबर 15 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में लगातार दबंग का दबंगई देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर दबंगों ने घर में घुसकर मां, पुत्र और पुत्री को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस पिटाई में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड नंबर 15 की है।
घायल तीनों की पहचान रतनपुर वार्ड नंबर 15 के रहने वाले सरस्वती देवी एवं पुत्र गुलशन कुमार एवं पुत्री मुन्नी देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में गुलशन कुमार ने बताया है कि हम अपनी जमीन पर शौचालय बना रहे थे तभी गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति आय और गाली-गलौज करने लगा जब इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर सभी लोगों को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि लगातार हम लोग न्याय की गुहार लगाते रहे। लेकिन एक नहीं सुनी और जमकर बेहरमी से तीनों को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा रतनपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर रतनपुर थाने पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क