सिमरिया धाम में छिनतई का विरोध किया तो श्रद्धालुओं के सीने में उतार दी गोली, ख़ून से लथपथ स्थिति में युवक निजी अस्पताल में भर्ती

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में पुलिस प्रशासन का इंकलाब खत्म हो गया है। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी चहलकदमी वाली क्षेत्र सिमरिया घाट बैरियर के समीप राजकिय कल्पवास मेला क्षेत्र के पास श्रद्धालु पर मंगलवार की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक को ज़ख़्मी हो जाने की घटना प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार तीन बजे के करीब धूरयान एक्सप्रेस राजेंद्र पूल स्टेशन पर रूकी थी। जहां से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में प्रवेश शुरू हो गया।

इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे मेला क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया धाम बैरियर के समीप दरभंगा जिला निवासी एक श्रद्धालु सपरिवार रुका और उसमें से दरभंगा जिला के मणिगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहोरा सकरी गांव निवासी उत्तम दास का पुत्र गंगा दास पास में शौच करने गया जहां से वापस आने के दौरान अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने सीने में गोली उतार कर चलते बना। विदित हो कि वर्ष 2008 से ही सिमरिया धाम का कल्पवास राजकिय कल्पवास मेला घोषित है और इसके लिए पर्याप्त संख्या और अलग-अलग स्थानों पर तीन शिफ्टों में दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया जाता रहा है। जो इस बार भी किया गया है। पर यहां पुलिस प्रशासन का इंकलाब खत्म हो चुका है अपराधकर्मी मेला क्षेत्र तथा गंगा स्नान बनाने आने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना रहा है।

ज़ख़्मी हुए गंगा दास के साथ उसकी पत्नी पार्वती देवी और मां गंडौरी देवी तथा दो बच्चे दीपावली छठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान बनाने सिमरिया धाम आए थे। वहीं बतलाया जाता है कि घटना के समय आस-पास में भी कोई सुरक्षाकर्मी और पदाधिकारी तैनात नहीं था। किसी तरह से ज़ख़्मी गंगा दास की पत्नी पार्वती देवी ने एक सुरक्षा जवानों को बताया।तब से लेकर दस मिनट तक वह जवान फोन पर ही लगा रहा। ज़ख़्मी का कोई सू धी लेने वाला तक नहीं था। इसके बाद घटना की सुचना पाते ही राजकीय कल्पवास मेला में संचालित अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के एम्बुलेंस कर्मियों ने चकिया थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच ख़ून से लथपथ ज़ख़्मी गंगा दास को सदर अस्पताल बेगूसराय ले गया।

जहां से परिजनों ने शहर स्थित कल्पना नर्सिंग होम में दाखिल कराया जहां वह अभी इलाजरत है । वहीं दूसरी ओर ज़ख़्मी गंगा दास की पत्नी पार्वती देवी एवं मां गंडौरी देवी ने चकिया थाना पुलिस को अपराधकर्मी का हुलिया और पहनावा बताया जिसके आधार पर थानाध्यक्ष चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध एक युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मेला सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया और इससे सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं में दहशत फ़ैल रहा है।

श्रद्धालु सपरिवार रुका और फिर घटना घटित हुई इससे प्रतीत होता है कि यहां आने-जाने वाले और रहने वाले लोगों का सुरक्षा भगवान भरोसे है। रह गई बात चकिया थाना क्षेत्र की तो दुर्गापूजा के समय से एक से बढ़कर एक बड़ी घटनाएं लगातार घटित होते आ रही है। इससे चकिया थाना पुलिस का पुलिसिंग भी लोगों के नज़र में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मामलों को उद्भेदन कर लिया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -