पीड़ित ने चंडी थाना में दिया गया आवेदन
डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा हरनौत -चंडी NH 30 A से सैदपुर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर जेसीबी मशीन से मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। यह टेंडर हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी पंचायत पैक्स अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह के द्वारा लिया गया है।
रामप्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में अरविंद सिंह ,सोनू कुमार एवं अन्य साथियों के सहयोग से निर्माण कार्य स्थल पर जाकर काम करने के एवज में 5 लाख रुपया की रंगदारी की मांग की साथ ही वहां पर मौजूद मुंशी अभिमन्यु कुमार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।लाइसेसी हथियार का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है।
वही इस घटना के संबंध में तथाकथित जेडीयू नेता अरविंद सिंह ने बताया कि कार्य स्थल पर मौजूद कुछ लोग के द्वारा मेरा लाइसेंसी हथियार छीनने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि जो हम पर आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है। फिलहाल दोनों तरफ से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दी गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क