भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के वीरपुर सीपीआई अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सीपीआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों, कर्मीयों के उपर भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों को लगाते हुए 18 सुत्रीय मांगों को लेकर हजारों कि संख्या में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह के दरवाजे पर से होते हुए सुरहा चौक, बैंक चौक बीआरसी के रास्ते प्रखंड कार्यालय पर पहुंच सरकार और स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 2धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सीपीआई राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान, सीपीआई जिला सह वीरपुर अंचल परिषद प्रभारी प्रहलाद सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, चंद्रप्रकाश नारायण सिंह, मोहम्मद कमाल, मनोज यादव,रिता चौरसिया, रामाज्ञा महतों, अरूण राय, सुरेश पासवान,राम आश्रय पासवान आदि वक्ताओं ने स्थानीय मुद्दों समेत राज्य और केंद्र सरकार के गलत नितीयो पर जमकर प्रहार किया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 3वक्ताओं ने दाखिल खारिज में धांधली, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, बकाया बिजली बिल में चक्रवृद्धि ब्याज पर रोक, जनवितरण प्रणाली में धांधली,वृध जनों को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन देने, भूमि हिनों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, मनरेगा योजना में धांधली पर रोक लगाने व दो सौ दिन काम देने की गारंटी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 4किसानों को 10 हजार रुपए पेंशन देने, वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 8 में अवस्थित सरकारी विधालय के जमिन को अतिक्रमण से मुक्त कराने, वीरपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायत में जल जमाव कि समस्या से निजात दिलाने, रसोई गैस की किमतों में हुए वृद्धि को वापस लेने, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने,खाध के बैग पर निर्धारित मुल्यों से अधिक दाम पर खाद विक्रेताओं के द्वारा नाजायज बसुली व खाद की किल्लत को दुर करने,

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 5प्रखंड में लचर चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने, प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने,दो सौ यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त में देने,समाजीक सौहार्द को अच्छुन बनाए रखने की गारंटी के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने से संबंधित ज्वलंत मुद्दों से संबंधित सबालों को वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 6उक्त नेताओं ने वीडियो और सीओ को यह भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर उक्त 18 सुत्रीय मांगों में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी गतिविधियों को जनता ठप कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना 7अंत में 9 सदस्य कमीटी के द्वारा वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर सीओ भाई विरेंद्र को मांग पत्र सौंपते हुए मांग पत्र के आलोक में अपनी मंतव्य देने के लिए धरना स्थल पर बुलाया। जहां पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आपकी मांगों से संबंधित बरीर पदाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है। आपके सभी मांगों को आप लोगों से मिल जूल कर निपटारा किया जाएगा।

Share This Article