डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-भू राजस्व वसूली में निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होने पर समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रत्येक अंचल में पंचायत बार राजस्व शिविर लगाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया था। समाहर्ता की निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी ने राजस्व शिविर के लिए पंचायत बार रोस्टर का निर्धारण किया है।
इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि 4 फरवरी को सागी ,5 फरवरी को दौलतपुर ,6 फरवरी को बाड़ा , 7 फरवरी को बरियारपुर पूर्वी, 8 फरवरी को बरियारपुर पश्चिमी ,10 फरवरी को फफौत ,11 फरवरी को खोदाबंदपुर एवं 13 फरवरी को मेघौल पंचायत में राजस्व वसूली के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर को सफल बनाने के लिए किसान सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, पंचायत रोजगार सेवक ,आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, कार्यपालक सहायक के अलावे वार्ड सदस्य, पंच आदि जनप्रतिनिधियों को भी रैयतों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर अपना बकाया राजस्व चुकाकर लगान रसीद प्राप्त करें।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट