जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली,समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस,प्राचार्य,उपप्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत बच्चों ने लिया भाग

DNB Bharat Desk

पैरेडें सीनियर सदन के तरफ से शिवालिक सदन प्रथम स्थान पर रहा,जबकि जूनियर सदन से अरावली सदन प्रथम स्थान पर रहा

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर-प्राचार्य डॉ टी एन शर्मा ने अपने सम्बोधन मेंरा्ट्रके प्रति समर्पण और सेवा भाव निःस्वार्थ हो कर रखने को कहा जिससे हम अपने आजादी को अक्षुण रख सकें। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों में अमेरीकी टैरिफ नीति की आलोचना की और कहा कि विदेशी ताकते अपने गन्दे इरादे में कभी सफल नही होगा बल्कि ऐसे परिस्थितियों में हमे अपने स्वावलंबन से उभरने ,आर्थिक महाशक्ति बनने को तेजी से अग्रसर करेगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली,समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस,प्राचार्य,उपप्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत बच्चों ने लिया भाग 2हमें अपने ऊपर गर्व है,हमारे संसाधने हमें हरेक दृस्टि से सम्पन्न बनाने में पूर्ण सक्षम है। बच्चोंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपने भारतीय होने का गर्व है। हम हरेक बिघ्न बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ते जायेंगे। हम अपने लोकतांरिक मूल्यों और धरोहरों ले प्रति नापाक इरादे रखने बालों को देश का नही हम उसे अपना दुश्मन मानें।

जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली,समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस,प्राचार्य,उपप्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत बच्चों ने लिया भाग 3हमें अपने हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ना है कुछ लर गुजरना है क्योंकि इस देश और समाज का हम पर ऋण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांतपी जीटी जीवविज्ञान, डॉ मणीन्द्र कुमार ने मार्च पास प्रतियोगिता के रिजल्ट बताए।अंत मे उपप्राचार्य आर एस झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मंच संचालन दसवीं कक्षा के आयुष एवम सौरभी ने किया।

Share This Article