विद्यालय के चारो सदन अरावली,नीलगिरी,शिवालिक , उदयगिरि के साथ एनसीसी एवम सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने मार्च पास में हिस्सा लिया, सदनों के बीच हरेक स्तर पर भारी प्रतियोगिता देखी गयी,पैरेड में सभी जूनियर या सीनियर सदनोें ने लिया भाग
पैरेडें सीनियर सदन के तरफ से शिवालिक सदन प्रथम स्थान पर रहा,जबकि जूनियर सदन से अरावली सदन प्रथम स्थान पर रहा

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-प्राचार्य डॉ टी एन शर्मा ने अपने सम्बोधन मेंरा्ट्रके प्रति समर्पण और सेवा भाव निःस्वार्थ हो कर रखने को कहा जिससे हम अपने आजादी को अक्षुण रख सकें। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों में अमेरीकी टैरिफ नीति की आलोचना की और कहा कि विदेशी ताकते अपने गन्दे इरादे में कभी सफल नही होगा बल्कि ऐसे परिस्थितियों में हमे अपने स्वावलंबन से उभरने ,आर्थिक महाशक्ति बनने को तेजी से अग्रसर करेगी।
हमें अपने ऊपर गर्व है,हमारे संसाधने हमें हरेक दृस्टि से सम्पन्न बनाने में पूर्ण सक्षम है। बच्चोंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपने भारतीय होने का गर्व है। हम हरेक बिघ्न बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ते जायेंगे। हम अपने लोकतांरिक मूल्यों और धरोहरों ले प्रति नापाक इरादे रखने बालों को देश का नही हम उसे अपना दुश्मन मानें।
हमें अपने हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ना है कुछ लर गुजरना है क्योंकि इस देश और समाज का हम पर ऋण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांतपी जीटी जीवविज्ञान, डॉ मणीन्द्र कुमार ने मार्च पास प्रतियोगिता के रिजल्ट बताए।अंत मे उपप्राचार्य आर एस झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मंच संचालन दसवीं कक्षा के आयुष एवम सौरभी ने किया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट