प्रतिबद्धता,विकास और सफलता”थीम के तहत मनाया गया 2025 का मजदुर दिवस
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-कर्मचारियों के साथ एकजुटता में “प्रतिबद्धता, विकास और सफलता” थीम के तहत मई दिवस 2025, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों के बीच एक समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में आईओसीएल बरौनी के डीएम और ईटीपी प्लांट में सभी कर्मचारियों को पानी की बोतल, लंच बॉक्स, तौलिए और मिठाइयां वितरित की गई।आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सभी कर्मचारियों के हौसलों को अफजाई किया। तथा वन एवं पर्यावरण, सुरक्षा, सेल्फ प्रोडक्शन का जानकारी दिया।

मौके पर एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजू सिंह, एचआर संदीप सिंह, सहायक प्रबंधक मनीष कुमार, ईएचएस प्रबंधक सोनू राउत सहित सभी वरीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट