बेगूसराय में बरात को बदमाशों ने बंधक बनाकर कर किया जमकर पिटाई, दो लोग जख्मी, पुलिस कर रही है जांच

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने आए बारात को बंधक बनाकर जमकर मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित देबू स्थान वार्ड-42 की है। बताया जाता है कि आर्मी के जवान रौशन कुमार ने वरमाला के दौरान स्टेज पर चढ़ कर  फायरिंग कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

बेगूसराय में बरात को बदमाशों ने बंधक बनाकर कर किया जमकर पिटाई, दो लोग जख्मी, पुलिस कर रही है जांच 2वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह  हाथ में पिस्टल लहराते स्टेज पर चढ़ गया और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है ।बता दे की वर- वधू का स्टेज पर वरमाला का रस्म चल रहा था। फायरिंग के दौरान समारोह में अफरा तफरी मच गई ।  मुनियप्पा पंचायत के वृंदावन से आए बारात विष्णुपुर वार्ड 42 में शादी समारोह मे आया था। आर्मी के जवान रोशन कुमार ने और असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर बारात में शामिल हुए मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी मनोज राय के पुत्र सचिन कुमार को लाठी डंडे से पीट पीट कर घायल कर दिया और जबकि  विरोध करने पर वीरदेव राय को सुनसान जगह ले जाकर बंधक बनाकर पिटाई कर दी।

बेगूसराय में बरात को बदमाशों ने बंधक बनाकर कर किया जमकर पिटाई, दो लोग जख्मी, पुलिस कर रही है जांच 3पुलिस आने की भनक लगते ही आसामाजिक तत्व भागने में  सफल हो गया ।दरअसल विष्णुपुर निवासी शंकर दास के पुत्री की शादी थी। लड़की के चचेरे भाई जयतिलक ने बताया कि बहन की शादी हो रही थी जब वरमाला रस्म हो रहा था और बारात में आए लोगों का खाना पीना हो रहा था तभी एक आर्मी जवान रौशन आए और स्टेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा । उसके साथ में आए  आसामाजिक तत्वों ने  बारातियों के साथ उलझ गया और दो युवक को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में दो लोग जख्मी हैं।आरोपी आर्मी जवान की पहचान विष्णुपुर वार्ड 42 के रहने वाले अरुण कुमार दास के बेटा रौशन कुमार के रूप मे हुई है।

बेगूसराय में बरात को बदमाशों ने बंधक बनाकर कर किया जमकर पिटाई, दो लोग जख्मी, पुलिस कर रही है जांच 4इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचते ही बाराती के जान बच गई।  हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।और  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आर्मी जवान रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।वही लाइसेंसी  हथियार की खोजबीन कर रही है।

Share This Article