Header ads

बरौनी जंक्शन पर लावारिस हालत में 88 पीस विदेशी शराब बरामद

DNB Bharat

बरौनी जंक्शन पर जीआरपी एवं एएलटीएफ 3 के द्वारा चेकिंग के दौरान गंगासागर ट्रेन से बरामद किया गया टेट्रा विदेशी शराब।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में लागू शराबबंदी के बीच लगातार शराब तस्करों के द्वारा बड़े ही शातिर अंदाज में प्रतिबंधित विदेशी शराब की बड़ी खेप राज्य के लगभग सभी जिलों तक पहुंचाया जा रहा है। छोटी मोटी कामयाबी के अलाबे शराब बंदी कानून पूरी तरह विफलता की कहानी खूद बयां कर रही है। वहीं इस दिशा में बरौनी रेल निरिक्षक राम प्रबोध यादव एवं रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम सहित जीआरपी बरौनी की पूरी टीम सक्रिय से शराब तस्करी करने वाले गिरोह सरगान की गिरफ्तार एवं रेल परिसर में अपराध नियंत्रण को सघन बरौनी जंक्शन सहित रेल परिसर क्षेत्र में सघन जांच अभियान एवं छापेमारी की जा रही है।

इसी दौरान बरौनी रेल पुलिस ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन संख्या 13185 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी से लावारिस हालत में 83 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब को बरामद किया है। हालांकि इस दौरान कारोबारी अपनी पहचान छुपाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस अज्ञात धंधेबाजों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Share This Article