खगड़िया: पुलिस का स्टीकर व सायरण लगी स्कार्पियो ने एक युवक को रौंदा, युवक सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

खगड़िया में अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े एक युवक ठोकर मार दिया। जिस करवा उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया। डायल 112 की टीम ने युवक को इलाज के लिए सदरअस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान धुशमुरी-विशनपुर वार्ड-14 निवासी यदुनंदन शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: पुलिस का स्टीकर व सायरण लगी स्कार्पियो ने एक युवक को रौंदा, युवक सदर अस्पताल में भर्ती 2वही ठोकर मार कर भाग रहे स्कार्पियो को भदास के ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा । वही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्कार्पियो में पुलिस का स्टिकर व सायरन लगी हुई है।

Share This Article