डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास की है। मृत महिला की पहचान गोपालपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र राय की पत्नी फुदकी देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि रविवार की दोपहर 2:00 बजे और शादी समारोह में पैदल ही घर से जा रही थी। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने जबरदस्त महिला को कुचल दिया।
हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज क्रम में आज उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क