डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के आदेशानुसार इन दिनो प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ प्राप्त करने वाले इच्छुक लाभूकों से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत वार आवेदन लिया जा रहा है। इसी करी में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम पंचायत स्थित पंचायत भवन के सभागार में शिविर लगाकर जाव कार्ड बनाने से संबंधित आवेदन लिया गया ।
इस संबंध मे पश्चिम पंचायत के मुखिया त्रीपूरारी कुमार उर्फ (भेटरू) ने बताया है कि लाभुको का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पति पत्नी का फोटो, और मोवाईल नम्बर देने पर जाव कार्ड बनता है! मुखिया ने आगे बताया है कि 635 लाभूको का आवेदन प्राप्त हुआ है! मौके पंचायत रोजगार सेवक शम्भु शरण कुमार, ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार, समाजिक कार्य कर्ता कुलदीप कुमार शहित वार्ड सदस्य मौजुद थे!
वहीं मुजफ्फरा डीह पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया है कि पंचायत भवन के परिसर में भी जाव कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया जिसमें 110 लाभुको का आवेदन प्राप्त हुआ! मौके पर रोजगार सेवक राजेश कुमार पासवान, आवास सहायक पंकज कुमार झा सहित वार्ड सदस्य मौजुद थे! वीरपुर पश्चिम और मुजफ्फरा डीह पंचायत में अगले 4 फरवरी को शिविर लगाकर जाव कार्ड बनाने से संबंधित लाभुको से आवेदन लिया जाएगा।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट