अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेगूसराय में योग गुरु के द्वारा लोगों को किया गया योगाभ्यास
सदर प्रखंड के पन्हास गार्डन में आयोजित किया गया योगाभ्यास शिविर
डीएनबी भारत डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेगूसराय में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में आम लोग योग करते नजर आ रहे हैं। सदर प्रखंड के पन्हास गार्डन में आयोजित योगाभ्यास शिविर में योग गुरु के द्वारा लोगों को योग का अभ्यास करवाया जा रहा है।
इस मौके पर लोगों ने बताया कि आज योग के माध्यम से हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है तथा तमाम रोगों से निजात पा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना देखा है उसमें योग का खासा योगदान रहेगा।
प्राचीन काल से ही भारतवर्ष में योग का प्रचलन रहा है और आज विश्व के अधिकांश देश इस प्रचलन को अपना रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है । योगाभ्यास में मौजूद लोगों ने आम लोगों से भी योग शिविर में शामिल होने का आह्वान किया है।
डीएनबी भारत डेस्क