बेगूसराय में भारतीय विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन, जुटे विश्वकर्मा समाज के दिग्गज

DNB Bharat

भारतीय विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी ने कहा समाज को शिक्षित बनाने के लिए पूरे देश में गुरुकुल की स्थापना की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले आज विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बेगूसराय जिले में एक बैठक आहूत की जिसमें विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में भारतीय विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन, जुटे विश्वकर्मा समाज के दिग्गज 2

संघ के वरिय पदाधिकारी मुकुल आनंद ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी विश्वकर्मा समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। यहां तक की उसके पारंपरिक रोजगार पर भी ग्रहण लग चुक चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज में शिक्षा की कमी है के कारण इसका शोषण किया जा रहा है।

बेगूसराय में भारतीय विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन, जुटे विश्वकर्मा समाज के दिग्गज 3

यहां तक की राजनीति में भी विश्वकर्मा समाज को समुचित हिस्सेदारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने के लिए पूरे देश में गुरुकुल की स्थापना की जाएगी जिससे विश्वकर्मा समाज के बच्चे शिक्षित हो सके।

साथ ही साथ आने वाले चुनाव में भी यदि विधानसभा में 20 सीट एवं लोकसभा चुनाव में कम से कम 03 सीट विश्वकर्मा समाज को नहीं दिया गया। तो संघ सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और विश्वकर्मा समाज का वोट विश्वकर्मा समाज के उम्मीदवारों को ही जाएगा।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article