अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब ने किया नोटबुक वितरण

DNB Bharat Desk

 

प्राथमिक विद्यालय चकिया के बच्चों के बीच एक कल्याणकारी गतिविधि आयोजित की गई।

डीएनबी भारत डेस्क

एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समावेशी भाव के तहत आयोजन को समुदाय तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चकिया के बच्चों के बीच एक कल्याणकारी गतिविधि आयोजित की गई।

- Sponsored Ads-

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब ने किया नोटबुक वितरण 2इस गतिविधि के अंतर्गत क्लब के द्वारा सभी नामांकित बच्चों को नोटबुक और पेन्सिल किट का वितरण किया गया. यह गतिविधि  बच्चों को पढ़ाई में सहयोग प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अवसर पर अध्यक्षा मैत्री लेडीज क्लब सुश्री रोली खन्ना ने बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब ने किया नोटबुक वितरण 3इस अवसर पर सुश्री कत्यायनी सचिव, वरिष्ठ सदस्या सुश्री ऊर्मि घोष, वार्डर सुश्री नेहा पटेल, रजनीश पटेल,एचआर विभाग से ज्योतिष्मिता,विद्यालय परिवार के सदस्य सभी ने सक्रिय रूप से सहभाग किया । समुदाय द्वारा भी इस कल्याणकारी गतिविधि की सराहना की गई।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article