नालंदा: राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण

DNB BHARAT DESK

नालंदा जिले के रहूई प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र चुन्नुचक में रविवार  को गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम के चुन्नुचक गांव पहुंचते ही वहां पर मौजूद गिरने भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

- Sponsored Ads-

नालंदा: राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण 2 इस दौरान राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके।इस अवसर पर राजद नेता पप्पू सिंह टूपटूप मलिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

नालंदा: राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण 3आयोजकों ने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करना उनका नैतिक कर्तव्य है, और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे।स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए आयोजकों का आभार जताया और ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण को एक सराहनीय कदम बताया।

Share This Article