कला की समसामायिकता को बरकरार रखने के लिए बदलते समय और तकनीक के साथ रंगमंच को जोड़ना बहुत ज़रूरी है – ऋषिकेश कुमार

DNB Bharat Desk

 

15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में बाल रंगमंच के कलाकार सीख रहे हैं अभिनय की नई बारीकियां

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी, मल्हीपुर , बीहट के द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में बाल रंगमंच के कलाकार सीख रहे हैं अभिनय की नई बारीकियां । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से पास आउट सिकंदर कुमार के द्वारा बच्चों को आंगिक अभिनय , संगीत , ताल के साथ अभिनय के विभिन्न आयामों से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

- Sponsored Ads-

कला की समसामायिकता को बरकरार रखने के लिए बदलते समय और तकनीक के साथ रंगमंच को जोड़ना बहुत ज़रूरी है - ऋषिकेश कुमार 2बाल रंगमंच के निदेशक युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया की इस नाट्य कार्यशाला मे बच्चे को रंगमंच रंगमंच के विभिन्न आयामों के बारे मे सीखने का मौका मिल रहा है। तथा कार्यशाला के अंत मे एक नाटक की प्रस्तुति करेंगे।बदलते समय और तकनीक के साथ रंगमंच को जोड़ना बहुत ज़रूरी है।तभी रंगमंच के कलाकार और आने वाली पीढ़ी इस कला की समसामायिकता को बरकरार रख पाएंगे।

कला की समसामायिकता को बरकरार रखने के लिए बदलते समय और तकनीक के साथ रंगमंच को जोड़ना बहुत ज़रूरी है - ऋषिकेश कुमार 3आज मनोरजन का सबसे बड़ा माध्यम हर इंसान के पॉकेट में है। रंगममच का सीधा मुकाबला इन्ही माध्यमों से है।इसलिए नया नाट्य आलेख ,अभिनय में नवीनता पन लाना होगा । इसके लिए गहन प्रशिक्षण की ज़रूरत है। कार्यशाला की  रूप रेखा इन्हीं सब बातों को ध्यान मे रखकर किया गया है। इस कार्यशाला में बच्चे शास्त्रीय नाट्य परम्परा और आधुनिक नाट्य परम्परा से भी अवगत हो रहे हैं।

कला की समसामायिकता को बरकरार रखने के लिए बदलते समय और तकनीक के साथ रंगमंच को जोड़ना बहुत ज़रूरी है - ऋषिकेश कुमार 4नाट्य कार्यशाला में पूर्णिमा कुमार, साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी , कुणाल कुमार, आकाश कुमार, वीजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, निश्चय कुमार आर्य, निर्णय कुमार आर्य, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार , सुमित कुमार, , रोहित कुमार, आंचल कुमारी, ऋषि कुमार आदि युवा कलाकार नाटक का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article