मल्हीपुर स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा तीन वर्षों से लड़कियों को दिया जा रहा है निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/बीहट-निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण मल्हीपुर स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा पिछले तीन वर्षों से लड़कियों को दिया जाता है। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षक मीना देवी के द्वारा तीन माह की ट्रेनिंग दी जाती है। रोशनी जीवन की ओर स्थापन पर नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

- Sponsored Ads-

मल्हीपुर स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा तीन वर्षों से लड़कियों को दिया जा रहा है निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण 2उप मुख्य पार्षद ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं को शामिल करने के लिए सभी को प्रेरित किया जाएगा ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जाए तथा उनके अधिकारों का संरक्षण किया जाए जिससे समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा की महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहें हैं इसलिए समाज के हर तबके को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बना सके।कुल 40 लड़कियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

मल्हीपुर स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा तीन वर्षों से लड़कियों को दिया जा रहा है निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण 3जिनमे अंजलि कुमारी ,निभा कुमारी,सलमा खातून,आफ़रीन ख़ातून, मुस्कान कुमारी,वर्षा कुमारी,सबीदा ख़ातून, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, बिंदु देवी, माही कुमारी, शिल्पी कुमारी, फ्रूटी कुमारी व अन्य लड़कियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, शिक्षक कमल जीत सिंह, पप्पु पाठक, कुमोद कुमार, शंभु कुमार अन्य शिक्षक मौजूद थे

Share This Article