समस्तीपुर जंक्शन पर RPF की सतर्कता: मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर स्टेशन पर निगरानी के क्रम में पी के चौधरी आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया , एवं प्रधान आरक्षी राधेश्याम कुमार  सी आई बी देव शंकर कुमार एवं आरक्षी दीपक कुमार रजक को निगरानी के दौरान एक व्यक्ति पी एफ 01 पर बरौनी साइड स्थित ऍफ़ ओ बी के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला एवं उसके पास के मोबाइल मिला ।

जिसका लॉक उसके द्वारा नहीं खोल पाया गया  आर पी ऍफ़ टीम द्वारा पूछने पर  कुछ  स्पस्ट नहीं बता पाया एवं उसके पेंट के जेब में एक मोबाइल रखे हुए पाया मौके पर मोबाइल निकालने एवं बारे में पूछने एवं लॉक खोलने पर लॉक नहीं खोल पाया तथा मोबाइल आज दिन में किसी व्यक्ति  का समस्तीपुर स्टेशन पर चोरी किया जाना बताया । 

समस्तीपुर जंक्शन पर RPF की सतर्कता: मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार 2 पूछने पर अपना नाम राजकुमार  गढ़पुरा थाना बेगुसराई बताया ।  उसके पास मेहदी रंग के मोटरोला कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जिसमें सिम नहीं लगा हुआ एवं डिस्प्ले पर लगा एक फोटो जिसमें के व्यक्ति व एक दो पहिया वाहन जिसका पंजीयन संख्या बी आर 11 बी एन  286 8 लिखा पाया  मोबाइल  जप्त किया तथा गिरफतार कर जीआरपी को hand ओवर किया मीडिया केमाध्यम se अपील हैकि जिनका भी मोबाइल GRP में आकर ले जाए ।

 यहां यह भी बताना उल्लेखनीय है कि  दो दिन पहले एक व्यक्ति को दो चोरी के मोबाइल के साथ RPF की टीम के द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article