घटना बलिया थाना क्षेत्र के मांसीरपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग के लापरवाही सामने आई है। जहां खेत में पानी पटवन करने के दौरान किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मांसीरपुर गांव की है।मृतक किसान की पहचान मांसीरपुर गांव के रहने वाले कामो यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि कामो यादव खेत में पानी पटवन कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पहले से ही बिजली का तार खेत में ही टूट पड़ा था।और अचानक पानी पटवन करने के दौरान ही किसान कामों यादव करंट के चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। आनन फानन में इलाज के लिए बलिया पीएचससी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किसान कामों यादव की मौत हुई है। फिलहाल घटना सूचना स्थानीय लोगों ने बलिया थाना पुलिस को दी है।मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदस्य अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क








