घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगमा की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महीने की बच्ची को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगमा की है। मृत मासूम बच्ची की पहचान मैदा बभनगामा के रहने वाले नूर मोहम्मद की एक महीने की पुत्री अंतिका के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि आज सभी लोग अपने खेत पर मकई काट रहे थे। तभी मासूम बच्ची को खेत में ही सुलाकर। खेत में मकई काटने लगे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर खेत में ही मकई लेने के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम बच्ची की सिर पर चढ़ा दिया।
जिससे मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा वीरपुर थाना पुलिस को दी।मौके पर बीरपुर थाने की पुलिस पहुंचकर मासूम बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में दी गई है।
हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया। और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
डीएनबी भारत डेस्क