घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव की है । मृतक मजदूर की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के झमटीया निवासी कुमोद पासवान के रूप में की गई है। हालांकि उक्त मामले में मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर के मालिक मनोज कुमर पर हत्या का आरोप लगाया है तथा कहा है कि कुमोद पासवान मनोज कुंवर के यहां तकरीबन 1 वर्ष से शौचालय टैंक सफाई में काम करता था और मनोज कुमर के द्वारा उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी।
जब कुमोद पासवान के द्वारा मजदूरी की मांग की जाती थी तो मनोज कुमर उसके साथ दुर्व्यवहार भी करता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब कुमोद पासवान ट्रैक्टर और शौचालय टैंक लेकर मकदुमपुर गया था उसी वक्त मालिक और कुमोद पासवान में कुछ कहा सुनी हुई और शराब के नशे में मनोज कुमर ने कुमोद पासवान को ट्रैक्टर के पहिए के नजदीक पटक दिया
जिससे उसका सर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कुमोद पासवान की हत्या की गई या फिर एक्सीडेंट की वजह से कुमोद पासवान की मौत हुई है । फिलहाल पुलिस ने सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
डीएनबी भारत डेस्क