Header ads

बेगूसराय में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव की है । मृतक मजदूर की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के झमटीया निवासी कुमोद पासवान के रूप में की गई है। हालांकि उक्त मामले में मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर के मालिक मनोज कुमर पर हत्या का आरोप लगाया है तथा कहा है कि कुमोद पासवान मनोज कुंवर के यहां तकरीबन 1 वर्ष से शौचालय टैंक सफाई में काम करता था और मनोज कुमर के द्वारा उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी।

बेगूसराय में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2जब कुमोद पासवान के द्वारा मजदूरी की मांग की जाती थी तो मनोज कुमर उसके साथ दुर्व्यवहार भी करता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब कुमोद पासवान ट्रैक्टर और शौचालय टैंक लेकर मकदुमपुर गया था उसी वक्त मालिक और कुमोद पासवान में कुछ कहा सुनी हुई और शराब के नशे में मनोज कुमर ने कुमोद पासवान को ट्रैक्टर के पहिए के नजदीक पटक दिया

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3जिससे उसका सर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कुमोद पासवान की हत्या की गई या फिर एक्सीडेंट की वजह से कुमोद पासवान की मौत हुई है । फिलहाल पुलिस ने सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Share This Article