समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत हरपुर ऐलोथ गांव में पिछले दिनों बच्चे के जन्म के बाद नेकी मांगने पहुंचे किन्नरों के साथ मारपीट की गई। इस घटना से गुस्साएं कई किन्नर मुसरीघरारी थाने का घेराव करके प्रदर्शन करने लगे और हंगामा मचाने लगे। थाने के मुख्य द्वार को बंद कर पुलिस को अपनी जान बचानी पड़ी।

समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 2दरअसल मामला कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक गृहस्वामियों के द्वारा बच्चे के जन्म पर बधाई मांगने आये किन्नरों की एक टोली के साथ मारपीट किया गया था। इस दौरान कई किन्नर घायल हुए थे। जिसका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया था।

समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 3इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर अब तक कोई कारवाई नहीं किये जाने से गुस्साएं सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किन्नर समाज के लोगों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाजार सहित थाने पर हमला कर दिया और घंटों जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी खदेड़ दिया। सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि नेकी मांगने को लेकर गृह स्वामी और किन्नरों के बीच मारपीट की घटना हुई थी

समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 4जिसमें दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की ही जा रही थी कि तभी यह अफवाह फैला दी गई कि किन्नरों के साथ हुई मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। इसी अफवाह पर कई जिलों से किन्नर समाज के लोग समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना पर जुट गए और प्रदर्शन करने लगे।

समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 5इसी क्रम में पुलिस वालों के साथ भी बदतमीजी की गई है। हंगामा प्रदर्शन करते किन्नरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 6
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 7
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 8
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 9
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
समस्तीपुर:  किन्नरों का हंगामा, मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, एनएच- 28 को जामकर बाजार समेत थाना पर जमकर काटा बबाल 10
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
Share This Article