समस्तीपुर रोसड़ा में फूटा जनता का गुस्सा”रोड नहीं तो वोट नहीं” जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के रहुआ पंचायत में त्रिमुहानी से रोसड़ा जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। वर्षों से जर्जर हाल में पड़ी इस सड़क की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए उन्होंने स्थानीय विधायक वीरेंद्र पासवान और सांसद शांभवी चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर रोसड़ा में फूटा जनता का गुस्सा"रोड नहीं तो वोट नहीं" जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 2विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवजी सहनी ने कहा यह सड़क हमारे लिए जीवन रेखा है,लेकिन नेताओं की उपेक्षा के कारण हम आज भी कीचड़ और गड्ढों में चलने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

समस्तीपुर रोसड़ा में फूटा जनता का गुस्सा"रोड नहीं तो वोट नहीं" जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 3बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ और पानी से लबालब भर जाती है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना, बीमार लोगों का अस्पताल पहुँचना और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि अब वे सिर्फ आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते हैं।

Share This Article