डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा में सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मियों को खराब मोबाइल देने का आरोप लगाकर सोमवार को कर्मियों द्वारा सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि पूर्व में दिए गये मोबाइल घटिया क्वालिटी का था। इससे कोई काम नहीं हो रहा है। अब तक नब्बे प्रतिशत कर्मियों का मोबाइल खराब हो गया है।

प्रेमशीला देवी, इंदू देवी, प्रतिभा भारती, असमत आरा, नजराना परवीन आदि कई कर्मियों ने बताया कि मोबाइल से सभी डाटा इंट्री करना पड़ता है। लेकिन घटिया मोबाइल होने की वजह से आधी रिपोर्ट में ही हैंग कर जाती है। इससे काफी परेशानी होती है। कर्मियों द्वारा मांग की गई है कि अब 5 जी के साथ नया मोबाइल दिया जाय। इससे कम समय में रिपोर्ट को अपलोड किया जा सकता है।
प्रदर्शन में सावित्री देवी, रजनी कुमारी रूपम कुमारी, रूची कुमारी, वीना कुमारीगीता ुमारी, नीलम कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हुई। बाद में एक स्मार पत्र सीडीपीओ को दिया गया।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशि भुषण भारद्वाज की रिपोर्ट