लंबित मामले को दस दिन में पूर्ण करने के एसडीओ के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त
विभिन्न मामलों को इसलिए लंबित रखा जाता हैं कि आवेदक उनसे मिले और सेवाकर दें अवधेश कुमार राय

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछ्वाड़ा प्रखंड मुख्यालय में तब हंगामा हो गया जब बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाकपा जिला मंत्री अवधेश कुमार राय जमीन से जुड़े कई ऐसे मामलों पर अंचलाधिकारी से बात कर रहे थे जो कई महीनों से लंबित थे। ये सभी मामले साधारण खेतमजदूर दलित-महादलित लोगों से जुड़े हुए थे। वार्ता के दौरान जब इन मामलों पर अंचलाधिकारी का रवैया संतोषप्रद नहीं लगा तब गुस्से में अंचलाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में ही कुर्सी से उतर धरना पर बैठ गए।
इस बात की जानकारी कानों-कान होते ही कुछ ही मिनटों में पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय के सैकड़ों आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनके समर्थन में अंचलाधिकारी कार्यालय को घेर लिया। हुआ यूं कि दो महीने पूर्व ही भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल परिषद द्वारा अंचल कार्यालय पर विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया गया था जिसमें वासगीत पर्चाधारियों को दखल दिलाने, एवं पर्चाधारियों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल कर सही लोगों को बसाने, कई सालों से लंबित दाखिल खारिज के सवाल को निष्पादित करने के सवाल पर यह धरना आयोजित था।
जिसमें अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद वह धरना समाप्त किया गया था। लेकिन इसके बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा इन सभी समस्याओं को टाला जा रहा था। इसी संबंध में पूर्व विधायक वार्ता करने आए थे, लेकिन अंचलाधिकारी के रवैया से रूष्ट होकर धरना पर बैठ गए। लगभग एक घंटे के बाद अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार से दूरभाष के माध्यम से वार्ता हुई उन्होंने आश्वाशन दिया कि सभी लंबित कार्य को अविलंब पूरा किया जाएगा साथ ही बछवाड़ा अंचलाधिकारी को सभी लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया।इसके बाद अंचलाधिकारी के आग्रह पर धरना को समाप्त किया गया।
अंचलाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि इन सभी मामलों को पांच दिनों में निष्पादित कर लिया जाएगा। वार्ता को लेकर पूर्व विधायक सह भाकपा जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने बताया कि हमलोग कुछ लंबित कार्यों को लेकर वार्ता करने आए थे। जिसमें महीनों से दाखिल खारिज,परिमार्जन एवं पर्चाधारी के बेदखली से संबंधित है। जिसमें एक व्यक्ति को पर्चा निर्गत किया गया था लेकिन कुछ दबंग लोगों के बहकावे में आकर दूसरा पक्ष ने रद्द करने को लेकर अनुमंडलाधिकारी के समक्ष आवेदन किया परंतु फैसला पर्चाधारी के पक्ष में आया साथ ही भूमि दखल दिलाने का आदेश निर्गत था,परन्तु कुछ माननीय के दबाव में उनको दखल कब्जा नहीं करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि अनुमंडलाधिकारी ने दस दिनों के भीतर उनको दखल दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई मामलों को इसलिए लंबित रखा जाता हैं कि आवेदक उनसे मिले और सेवाकर दें । सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि कोई भी पदाधिकारी किसी भी लोगों का काम बिना नजराना का नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के अंदर लंबित कार्यों को पूरा नहीं किया जाता हैं तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे।वही अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने कहा कि विभिन्न विषय पर चर्चा हुई जिसमें एक मामला बासगीत पर्चाधारी के बेदखली से है।
जिसमें दूसरा पक्ष अनुमंडलाधिकारी के फैसले के खिलाफ न्यायालय का शरण लिया है परन्तु अभी तक स्टे ऑर्डर नहीं आया है। वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन मांगे है जैसा दिशा निर्देश प्राप्त होगा कार्रवाई किया जाएगा। इस धरना में भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह, राजेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय, एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, भाकपा जिला परिषद सदस्य बीरबल राम, पंसस प्रतिनिधि रंजीत राय,सुजीत सहनी, रणधीर ईश्वर, हरेराम महतो, प्रहलाद राय, रामनरेश चौधरी, राजकुमार चौधरी सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट