डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा ।आदेश की अवहेलना करने वाले पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। उक्त बातें थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा सरस्वती पूजा के लिएथाना से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।

बैठक में पूर्व मंत्री अशोक महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी पूर्व मुखिया कृष्ण देव चौधरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य अश्विनी प्रसाद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सैफी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने अपना विचार व्यक्त किया। जन प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न कराने में प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। श्री चौधरी ने बैठक से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जाते कहां शांति समिति की बैठक एक मंच होता है जहां हम प्रखंड के जनप्रतिनिधि लोग आमने-सामने जन समस्याओं पर बात करते हैं और कुछ हल निकलता है।
हम चाहते हैं आगे से बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति भी सुनिश्चित रहे। मौके पर मुखिया इरशाद आलम ,रंजीत कुमार झूना, अवधेश कुमार, कैलाश यादव ,गुफरान कमर ,डॉक्टर हरेराम महतो सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट