बिहार थाना पुलिस ने चोरी की घटना का किया उद्भेदन, एक बदमाश 01 देशी कट्टा और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat

नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगनाबाद की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार थाना पुलिस ने 29 नवंबर को बैगनाबाद निवासी रेलकर्मी दीपक कुमार के घर में हुई चोरी की घटना का दो दिन के अंदर उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में भारी मात्रा में गहनों समेत 12 लाख की चोरी हुई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए।

- Sponsored Ads-

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन किया। पुलिस ने तुरंत अपराधी की पहचान के लिए छापेमारी शुरू की, 1 दिसंबर 2023 को छज्जू मोहल्ला स्थित पीपल अड़ान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। गहन जांचोपरांत उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।

फैयाज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने दीपक कुमार के घर में चोरी की थी। चोरी किया गया सामान उसने छज्जू मोहल्ला स्थित मो जावेद अंसारी के किराये के मकान में छिपा रखा था।जिसकी बरामदगी कर ली गई है। गिरफ्तार मोहम्मद फैयाज के अपराधिक इतिहास रहा है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article