डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शहीद दीपक क्रिकेट क्लब मेघौल में फाइनल मुकाबला 22 जनवरी महेशवारा बनाम के बीच खेला गया जिसमें महेशवारा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए।
जवाब उतरी मेघौल की टीम ने 7 विकेट खोकर 16.3 ओवर में जीत हासिल कर ली, मेघौल की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी जी पी सिंह शानदार शुरुआत करते हुए 8 गेंद में 27 रन जोड़े वही अभिषेक ने नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए 28 गेंद में 44 रन बनाया इस मैच में all rounder परफॉर्मेंस के लिए Man of the match अवार्ड सिंटू को दिया गया,
पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज विकी ठाकुर को दिया गया विजेता टीम को 5 हज़ार कैश के साथ चमचमाती ट्रॉफी, वही उप विजेता टीम को 2500 रुपया के साथ शानदार ट्रॉफी से मुख्य अतिथि आनंद सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।इस पूरे टूर्नामेंट का व्यवस्थापक अमन कुमार, बबलू कुमार , संजीत कुमार, वोलेटीयर नवनीत।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट