कोचिंग सेंटर में घुसकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप,एफआईआर दर्ज

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट करने सहित रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कीरतपुर निवासी रौशन कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के फैंसी मार्केट सूर्यपुरा में किरतपुर निवासी रामकुमार महतो के पुत्र रौशन कुमार द स्कोलर कोचिंग सेंटर संचालित करता है।

- Sponsored Ads-

आवेदन के अनुसार 22 जनवरी को अपराह्न दो बजे सूर्यपुरा निवासी सत्यनारायण सहनी का पुत्र चंदन सहनी व कपिल देव सहनी का पुत्र बबलू सहनी लोहे का छड़, लाठी व पिस्तौल से लैस होकर आया। कोचिंग के सभी शिक्षक व छात्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया तथा सभी शिक्षक को धमकी देते हुए कहा कि दस लाख रुपए जमा करो नहीं तो कोचिंग बंद कर दो नहीं तो जान से मार देंगे।मारपीट की घटना में कोचिंग सेंटर के चार छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं,

कोचिंग सेंटर में घुसकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप,एफआईआर दर्ज 2जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया। घायल छात्रों में थाना क्षेत्र के चक्का सहिलोरी गांव के सौरव कुमार, श्रीसंत कुमार, सौरभ कुमार व थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रणवीर कुमार शामिल है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने थाना कांड संख्या 20/2025 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है।

Share This Article