डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट करने सहित रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कीरतपुर निवासी रौशन कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के फैंसी मार्केट सूर्यपुरा में किरतपुर निवासी रामकुमार महतो के पुत्र रौशन कुमार द स्कोलर कोचिंग सेंटर संचालित करता है।

आवेदन के अनुसार 22 जनवरी को अपराह्न दो बजे सूर्यपुरा निवासी सत्यनारायण सहनी का पुत्र चंदन सहनी व कपिल देव सहनी का पुत्र बबलू सहनी लोहे का छड़, लाठी व पिस्तौल से लैस होकर आया। कोचिंग के सभी शिक्षक व छात्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया तथा सभी शिक्षक को धमकी देते हुए कहा कि दस लाख रुपए जमा करो नहीं तो कोचिंग बंद कर दो नहीं तो जान से मार देंगे।मारपीट की घटना में कोचिंग सेंटर के चार छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं,
जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया। घायल छात्रों में थाना क्षेत्र के चक्का सहिलोरी गांव के सौरव कुमार, श्रीसंत कुमार, सौरभ कुमार व थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रणवीर कुमार शामिल है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने थाना कांड संख्या 20/2025 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट