डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीते शाम बेखौफ अपराधियों ने एक फौजी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक की है। पीड़ित की पहचान मंसूरचक निवासी जंगली मलिक के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जंगली मलिक असम पुलिस में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। और पिछले दिनों छुट्टी पर वह अपने घर आए था। हालांकि उक्त घटना में कई बातें सामने आ रही हैं। जंगली मलिक के भाई बिरजू मलिक ने बताया कि जंगली मलिक दो शादी किए हुए हैं पहली पत्नी से उन्हें एक लड़का था।
पत्नी लगभग 15 वर्षों पहले ही फरार हो गई थी । उसके बाद जंगली मलिक ने दूसरी शादी की थी । हाल के दिनों में पहली पत्नी का लड़का आया था और जंगली मलिक के जायदाद पर अपना दावा भी पेश किया था। हालांकि इस बात के लिए पंचायती करने की बात कही गई थी ।
वही दूसरा मामला सामने आ रहा है कि जंगली मलिक के भतीजे ने गांव के ही एक लड़की को भगा लिया है इसलिए लड़की के परिजन भी आक्रोशित थे और बार-बार धमकी दे रहे थे । बीते शाम जब जंगली मलिक बाजार से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी तथा अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए।
बाद में स्थानीय लोगों के चिखने चिल्लाने के बाद परिजन पहुंचे जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर जंगली मलिक के हमलावर कौन हैं और किस वजह से जंगली मलिक पर जानलेवा हमला किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क
