असम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला: बेगूसराय के मंसूरचक में अपराधियों ने घेरकर पीटा, हालत गंभीर

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में बीते शाम बेखौफ अपराधियों ने एक फौजी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक की है। पीड़ित की पहचान मंसूरचक निवासी जंगली मलिक के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

 मिली जानकारी के अनुसार जंगली मलिक असम पुलिस में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। और पिछले दिनों छुट्टी पर वह अपने घर आए था। हालांकि उक्त घटना में कई बातें सामने आ रही हैं। जंगली मलिक के भाई बिरजू मलिक ने बताया कि जंगली मलिक दो शादी किए हुए हैं पहली पत्नी से उन्हें एक लड़का था। 

पत्नी लगभग 15 वर्षों पहले ही फरार हो गई थी । उसके बाद जंगली मलिक ने दूसरी शादी की थी । हाल के दिनों में पहली पत्नी का लड़का आया था और जंगली मलिक के जायदाद पर अपना दावा भी पेश किया था। हालांकि इस बात के लिए पंचायती करने की बात कही गई थी । 

असम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला: बेगूसराय के मंसूरचक में अपराधियों ने घेरकर पीटा, हालत गंभीर 2वही दूसरा मामला सामने आ रहा है कि जंगली मलिक के भतीजे ने गांव के ही एक लड़की को भगा लिया है इसलिए लड़की के परिजन भी आक्रोशित थे और बार-बार धमकी दे रहे थे । बीते शाम जब जंगली मलिक बाजार से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी तथा अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए। 

असम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला: बेगूसराय के मंसूरचक में अपराधियों ने घेरकर पीटा, हालत गंभीर 3बाद में स्थानीय लोगों के चिखने चिल्लाने के बाद परिजन पहुंचे जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर जंगली मलिक के हमलावर कौन हैं और किस वजह से जंगली मलिक पर जानलेवा हमला किया गया है।

Share This Article