बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट,दोनों पक्ष के करीब 15 लोग घायल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों ही पक्ष के तकरीबन 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक की है। उक्त घटना में दो समुदाय के लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि खतोपुर निवासी कुणाल शाह ने 25 लाख रुपए में थोड़ी जमीन खरीदी थी और उस पर वह चाय की दुकान चलाता था, वही उसने अपनी जमीन में पीछे से एक दवा दुकानदार को किराए पर मकान दे रखा था।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट,दोनों पक्ष के करीब 15 लोग घायल 2लेकिन मोहम्मद मुजाहिद नामक व्यक्ति जबरन उसकी दुकान के सामने अपना फल का ठेला लगाता था जिसका लंबे समय से कुणाल एवं अन्य लोगों के द्वारा विरोध किया जाता था। कुणाल कुमार ने बताया है कि इस संबंध में लाखो थाना को उनके द्वारा कई बार आवेदन भी दी गई है। लेकिन लाखो थाना ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। बीते शाम जब एक बार फिर वह मोहम्मद मुजाहिद को दुकान हटाने की बात कहने गया, आरोप लगाया जा रहा है उसी वक्त मोहम्मद मुजाहिद एवं मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग उसके सहयोग में वहां पहुंच गए तथा कुणाल कुमार, हेमंत कुमार शाह की जम कर पिटाई शुरू कर दी।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट,दोनों पक्ष के करीब 15 लोग घायल 3 इतना ही नहीं उन लोगों ने घर में घुसकर एक गर्भवती महिला पर भी जानलेवा हमला किया है साथ ही साथ घर के अन्य सदस्यों की भी जमकर पिटाई की । हलांकि उक्त घटना में दूसरे पक्ष के भी दो लोग शामिल हैं जो घायल हैं लेकिन बताया जा रहा है कि रोरेबाजी के क्रम में उन्हीं के पक्ष के द्वारा चलाए गए ईट की वजह से वह घायल हुए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

Share This Article