भगवानपुर थानाक्षेत्र में चाय दुकानदार महिला को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मानोपुर गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों के द्वारा दबंगई की खबर सामने आई है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की है। पीड़ित मसूरी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मानोपुर मुसहरी के नजदीक अपने एक चाय एवं लिट्टी का दुकान चलती है एवं अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

- Sponsored Ads-

आज जब उसके पति गांव में ही बहियार की ओर निकल गए उसी वक्त गांव के ही तीन दबंग युवक उसके दुकान पर पहुंचे और चाय बनाने के लिए कहा। लेकिन जब वह चाय बनाने लगी तब उन लोगों के द्वारा बेवजह उसके साथ बहस की शुरुआत कर दी गई एवं छेड़छाड़ करने लगे।

लेकिन जैसे ही मसूरी देवी ने इसका विरोध किया तीनों युवकों ने ख़ौलती चाय को मसूरी देवी के शरीर पर उलट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला इलाजरत है।

गौरतलब है कि अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में लिखित रूप से आवेदन नहीं दी गई है पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। वहीं पीड़ित महिला एवं उसके पति का आरोप है कि आरोपी सभी युवक बेवजह गांव में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं और इसलिए कमजोर तबके के लोगों पर धौंस जमाते रहते हैं।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article