जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर गांव के ही बदमाशों ने किया रोड़ेबाजी और गोलीबारी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेना थाना क्षेत्र इलाके के गिरधरचक गांव में बदमाशों ने जिला परिषद सदस्य चंडी पूर्वी निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर जमकर रोड़ेबाजी की। बदमाशों ने इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की। घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब एक दर्जन की संख्या में हमलावरो ने पहले ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। ताकि गांव में अंधेरा हो जाय।

जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर गांव के ही बदमाशों ने किया रोड़ेबाजी और गोलीबारी 2उसके बाद घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब इस घटना का विरोध जिला परिषद सदस्य के घरवालों ने किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना को कुल चार लोग जख्मी है। बदमाशों ने घर में घुसकर भी तोड़फोड़ की। घटना के पीछे रंगदारी और पूर्व में हुए केस की बात सामने आ रही है।

जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर गांव के ही बदमाशों ने किया रोड़ेबाजी और गोलीबारी 3वर्ष 2019 में भी जिला परिषद सदस्य के घर पर रोड़ेबाजी की घटना घटी थी। उस वक्त सोनी पासवान के ऊपर मुकदमा हुआ था। वही इस घटना के संबंध दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और जिला परिषद और उसके चचेरे भाई राकेश मालाकार और फ़ग्गू मालाकार के ऊपर मारपीट और गोलीबारी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

Share This Article