खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें, सरकार मदद करती रहेगी – सुरेन्द्र मेहता

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/बीहट-महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में शनिवार को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ और बीहट स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित 50वीं गोल्डन जुबली बिहार स्टेट सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ- साथ जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करता है।कबड्डी आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को ऊर्जा व जोश से खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामना देते हुए कहा कि पहले खेल के क्षेत्र में बिहार के पिछड़ेपन की चर्चा होती थी।

खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें, सरकार मदद करती रहेगी - सुरेन्द्र मेहता 2लेकिन आज बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।अब खेल मैदान सहित अन्य संसाधन खेल व खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। बेगूसराय खेल के क्षेत्र में प्रगति करते हुए आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम का संचालन डा कुंदन कुमार ने किया।तीन दिवसीय कबड्डी महाकुंभ का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते  मुख्य अतिथि बिहार के खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता,विधायक रामरतन सिंह,एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर सिंह,एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक के एन मिश्रा,बिहार कबड्डी संघ के चेयरमेन कुमार विजय,जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह,संरक्षक प्रमोद कुमार, डा सोनू शंकर,उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार,राजकुमार सिंह राजू ने दीप प्रज्वलित व नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया।

खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें, सरकार मदद करती रहेगी - सुरेन्द्र मेहता 3वहीं अतिथियों ने खेल मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना से खेलने की शुभकामना दी। वहीं तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा बीहट की धरती न सिर्फ क्रांतिकारियों और साहित्यकारों की धरती है बल्कि खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों तथा सांस्कृतिक प्रेमियों की भी धरती है ऐसा बहुत कम जगहों पर समुचित समन्वय दिखाई पड़ता है।वहीं बिहार स्टेट कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय ने कहा बेगूसराय में बीहट खेल और सांस्कृतिक विधा की गौरवशाली धरती है। यहां की धरती खेल के मामले में काफी उर्वरा है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पैदा करती है। कबड्डी के क्षेत्र में बिहार और बेगूसराय काफी आगे बढ़ता जा रहा है। एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ प्रबंधक के एन मिश्रा ने कहा खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता है।

खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें, सरकार मदद करती रहेगी - सुरेन्द्र मेहता 4बस आप अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते रहें,वहीं एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर सिंह ने कहा ऐसे आयोजन होते रहे,हम हर सहयोग देने के लिए तैयार हैं।इस अवसर पर आगत अतिथियों को जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल,सचिव सरोज कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । बेगूसराय जिला कबड्डी संघ अपने स्मृति शेष जिला सचिव आए एन सिंह के समय बेगूसराय जिला कबड्डी संघ को सहयोग करने वाले सदस्य एवं पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संघ के संरक्षक  रामविलास सिंह,यू के राय,अरूण शर्मा,रामसागर सिंह उर्फ नेताजी,अशोक राय,कन्हैया तांती,सुनील सिंह गावस्कर,रूदल सिंह और महिला कबड्डी खिलाड़ी बबीता कुमारी और आरती को अंगवस्त्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें, सरकार मदद करती रहेगी - सुरेन्द्र मेहता 5कबड्डी महाकुंभ के उद्घाटन मैच में बेगूसराय ने सहरसा को 37-28 अंकों से पराजित किया। दूसरे मैच में बक्सर ने सीतामढी़ को 43-28 अंको के अंतर से हराया.मैच में प्रो कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में राणा रंजीत सिंह नालंदा ,जय शंकर चौधरी, बक्सर,अरूण कुमार मधेपुरा ,सुभाष कुमार पटना ,मनु ओझा बक्सर, आनंद कुमार मुंगेर,हिमांशु कुमार सीतामढ़ी ,दीपू पाल कटिहार ,दीपक कुमार सारण ,अमित कुमार दरभंगा सहित बेगूसराय के पवन कुमार,नंदन कुमार,पुलकित,अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर,रामप्रीत,उत्तम,निशांत कुमार ने खेल का सफल संचालन किया। वहीं सुजीत कुमार,अंशु कुमार,दिलीप कुमार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

प्रतियोगिता में बेगूसराय, बांका,पटना,औरंगाबाद,भागलपुर, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, वैशाली, सीतामढ़ी,मधुबनी,मधेपुरा,सहरसा,खगड़िया, सीवान सहित बिहार के आठ जोन की विजेता और उपविजेता सहित कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है।

Share This Article