गरीबों की गाय और एटीएम है बकरी – डॉ रामपाल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/खोदावंदपुर-गरीबों की गाय और एटीएम है बकरी जब चाहो तब भंजा लो। कम जगह और कम लागत में वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन करने पर पशुपालक कमा सकते हैं अत्यधिक मुनाफा। उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र खोदाबंदपुर के वरीय वैज्ञानिक शह प्रभारी डॉक्टर रामपाल ने शनिवार को केंद्र पर पिछले 6दिनों से आयोजित बकरी पालन कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

गरीबों की गाय और एटीएम है बकरी - डॉ रामपाल 2इस मौके पर प्रशिक्षणार्थी किसानों को केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया डॉक्टर पाल ने बताया कि गत 13 जनवरी से बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसमें दर्जनों किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर विपिन कुमार ने बकरी पालन से संबंधित वैज्ञानिक तकनीक एवं उत्तम नस्ल उनकी संरचना के बारे में किसानों को जानकारी दिया। डॉक्टर विपिन ने बकरी के आवास संरचना, टीकाकरण एवं उनके मार्केटिंग के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत कराया ।प्रशिक्षक द्वारा केंद्र पर संचालित बकरी पालन इकाई का भी कृषकों को भ्रमण कराया गया ।

गरीबों की गाय और एटीएम है बकरी - डॉ रामपाल 3जहां प्रशिक्षणार्थियों ने व्यावहारिक जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बकरी के व्यावसायिक पालन के लिए प्रेरित किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा बकरी पालन पर मिल रहे अनुदान के बारे में भी उनको जानकारी दिया गया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी एवं दर्जनों महिला पुरुष प्रशिक्षणार्थी किसान मौजूद थे।

Share This Article