डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरहुला राजापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट व लुटपाट का मामला दर्ज हुआ।प्रथम पक्ष के द्वारा कराए गए एफआईआर में मुन्नी देवी ने थाना को बताया कि मेरे खरीदे गए जमीन पर विजय कुमार सिंह अपने परिजनों के साथ मिलकर उस जमीन को इन क्लोज कर रहा था।तभी मेरे द्वारा मना किया गया।लेकिन वे लोग मानने से इनकार किया तभी थाने की गश्ती दल की टीम आने पर रोका गया।उन्होंने बताया कि निजी काम से बाहर जाने के बाद घर लौटने पर वे लोग पुनः काम शुरू कर दिया था।

जब मेरे पुत्र सुमित सौरभ,ने मना किया तो अजय सिंह,विजय कुमार सिंह,व तेजस कुमार मारपीट करने लगा।इसी दौरान मेरे गले से सोने की चेन,छीन लिया और मां बेटे को जख्मी कर दिया।दूसरे पक्ष से राखी देवी ने भी थाना को आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराई है।जिसमें बतायी है कि वह अपने घर पर थी।इसी दौरान रविन्द्र मोहन व उसके पुत्र सुमित सौरभ लाठी डंडे व हसुआ लेकर मेरे घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी।
जिससे मेरे दोनों हाथ बुरी तरह से घायल हो गया और मेरे गले से सोने की चेन और घर में रखे एक बख्से जिसमें में 22 हजार नगद रुपए व अन्य किमती समान थे लेकर फरार हो गया है।साथ ही साथ जाते-जाते धमकी देते हुए कहा कि मामला दर्ज कराने थाना गयी तो जान से मार देंगे।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए लिखित लिखीत आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट