एआईवाईएफ का मल्हीपुर दक्षिण शाखा गठित,विजय कुमार बने सचिव श्याम बने अध्यक्ष
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के मल्हीपुर दक्षिण शाखा का गठन युवा नेता रौदी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सिमरिया घाट स्थित एक निजी आवास पर हुए इस शाखा गठन के मौके पर बतौर पर्यवेक्षक संगठन के राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा शामिल हुए।नौजवान संघ के शाखा गठन के माध्यम से 15 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से श्याम कुमार को अध्यक्ष,विजय कुमार को सचिव,सूरज एवं धनंजय को सहसचिव,राहुल एवं पंकज को उपाध्यक्ष तथा गौतम कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। शाखा गठन के मौके पर अंचल संयोजक धीरेन्द्र कुमार तथा युवा नेता रौदी कुमार ने कहा बेगूसराय में दर्जनों बड़े कारखाने सहित सैकड़ों लघु एवं कुटीर उद्योग हैं इसके बावजूद भी बेगूसराय के नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारा संगठन सरकार तथा कारखाना प्रबंधन के ख़िलाफ़ लड़ाई को बाध्य है। उन्होंने कहा एआईवाईएफ जिले भर के नौजवानों को एकत्रित कर स्थानीय कारखानों में रोजगार के लिए वृहत लड़ाई की योजना बना रहा है।इस मौके पर भूषण निषाद,विक्रम कुमार, कुंदन, रामाधार कुमार,मनोज, कृष्णा,नीतीश,चिंटू सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट