समस्तीपुर में भोजपुरी फ़िल्म ‘अनमोल घड़ी’ की शूटिंग लोकेशन पर बातचीत में निर्देशक चेतना झाम्ब ने कहा
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर :-भोजपुरी सिनेमा को लेकर आम धारणा बनी हुई है कि बिना अश्लीलता के यह नही चल सकती है। लेकिन भोजपुरी फ़िल्म की निर्देशक चेतना झाम्ब का मानना है कि सच्चा प्रयास हो और सामाजिक सरोकार से जुड़ा मुद्दा लेकर फ़िल्म बनाई जाए तो इस अवधारणा को खत्म किया जा सकता है।
और साफ सुथरी फ़िल्म भी दर्शकों की पसंद बन सकती है।समस्तीपुर में भोजपुरी फ़िल्म ‘अनमोल घड़ी’की शूटिंग लोकेशन पर बातचीत में चेतना झाम्ब ने बताया कि युवा वर्ग के कैरियर खासकर बारहवीं के बाद स्टूडेंट्स के मनोदशा को लेकर इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।
उन्हें उम्मीद है कि इस फ़िल्म को पारिवारिक फ़िल्म का दर्जा मिलेगा और इसे दर्शक पसन्द करेंगे। वॉलीवुड की टेक्निकल शूटिंग टीम समस्तीपुर के अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग के काम मे लगी हुई है। बता दें कि चेतना झाम्ब समस्तीपुर की ही रहने वाली है और यहां के लोगो की रुचि को केंद्र में रखकर उन्होंने समस्तीपुर में भी कुछ सीन को शूट किया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट