डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आज व्यवसाईयों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर सड़क को जमकर जमकर बवाल किया है। और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी भी की है। दरअसल आज बखरी बाजार के यूको बैंक के निकट पॉलिथीन की धरपकड़ के दौरान पुलिसिया कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ बवाल किया। इस दौरान दुकानदारों का कहना है कि पुलिस जबरन एक किराना दुकान में घुसकर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। इसी से नाराज होकर सभी किराना दुकान व्यवसाईयों ने सड़क पर उतारकर पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सड़कों पर फल सब्जी का दुकान चलाते हैं। उसे दुकान में खुलेआम पॉलिथीन की कारोबार की जाती है। लेकिन पुलिस के द्वारा उसे पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

और बेड़े बेड़े दुकानदारों को टारगेट कर उसे परेशान पुलिस के द्वारा किया जाता है। वही इस दौरान एक किराना व्यवसाई ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर में घुस गई। महिलाओं से दुर्व्यवहार किया तथा गल्ला से रुपए निकाल लिए दुकानदारों का कहना है कि पुलिस फल और सब्जी वालों पर कार्रवाई नहीं करती है। बड़े दुकानदारों को टारगेट कर वसूली करना चाहती है। इस दौरान बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहां है कि पुलिस की कार्रवाई सही नहीं है। पुलिस के द्वारा दुकानदारों को टारगेट कर उसे परेशान करते हैं। क्योंकि जो कंपनी पॉलिथीन का निर्माण करते हैं
उसे पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। लेकिन पुलिस दुकानदारों को पॉलिथीन के बहाने टांग तवा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बकरी पुलिस का करतूत सामने आया जहां एक दुकान में घुसकर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी दुकान से कुछ सामान लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस दौरान जिला प्रशासन से जांच करने की मांग की है जो अगर इसमें दोषी है उसे पर कार्रवाई करें। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझ कर मामला को शांत कराया।
डीएनबी भारत डेस्क